Page Loader
उत्तराखंड: अप्रैल-मई में कोरोना संक्रमित हुए 2,300 से अधिक पुलिसकर्मी, अधिकतर को लगी थी वैक्सीन

उत्तराखंड: अप्रैल-मई में कोरोना संक्रमित हुए 2,300 से अधिक पुलिसकर्मी, अधिकतर को लगी थी वैक्सीन

Jun 03, 2021
11:04 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में उत्तराखंड के 2,300 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आए हैं। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि इनमें से 93 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को वैक्सीन की दोनों खुराकें लगी हुई थीं। राज्य सरकार ने बताया कि इस साल अप्रैल से मई के बीच 2,382 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 2,204 अभी तक ठीक हुए हैं और पांच की मौत हो गई है।

उत्तराखंड

जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों में से तीन को नहीं लगी थी वैक्सीन

कोरोना वायरस के कारण अप्रैल-मई के बीच संक्रमित हुए जिन पांच पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, उनमें से तीन को वैक्सीन नहीं लगी हुई थी, जबकि दो अन्य दूसरी बीमारियों से जूझ रहे थे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में DIG (कानून-व्यवस्था) और उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि मृत्यु दर कम रही है और संक्रमित पुलिसकर्मी गंभीर रूप से बीमार नहीं हुए।

कोरोना संकट

कुंभ मेले में तैनाती से मौतों का संबंध नहीं- भरणे

भरणे ने कहा कि कोई भी कंपनी यह गारंटी नहीं देती कि वैक्सीन लगवाने के बाद कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं होगा। कोरोना के जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों में से कुछ की तैनाती हरिद्वार कुंभ मेले में थी। हालांकि, भरणे ने कहा कि पुलिसकर्मियों की मौत और कुंभ मेला का कोई संबंध नहीं है। जो पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं, उनके परिवारों के 751 दूसरे लोग भी संक्रमित पाए गए हैं और उनमें से 64 की मौत हुई है।

जानकारी

कोरोना से उत्तराखंड में 4,300 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौत

पहली लहर के दौरान उत्तराखंड पुलिस के 1,982 जवान और अधिकारी कोरोना की चपेट में आए थे और उनमें से आठ की मौत हुई थी। इस प्रकार दोनों लहरों के दौरान राज्य के 4,364 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं और 13 की मौत हुई है। महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने पिछले महीने 55 साल से अधिक उम्र के और गर्भवती महिला पुलिसकर्मियों को कोरोना से संबंधित ड्यूटी पर तैनात न करने का फैसला लिया था।

जानकारी

उत्तराखंड में क्या है संक्रमण की स्थिति?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तराखंड में अब तक कुल 3,31,478 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 25,366 सक्रिय मामले हैं, 2,99,577 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 6,535 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संकट

देश में सुधर रहे हालात

देश में पिछले कुछ दिनों से महामारी के कारण बने हालात सुधर रहे हैं और कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है। देश में बीते दिन कोरोना के 1,34,154 नए मामले सामने आए और 2,887 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,84,41,986 हो गई है। इनमें से 3,37,989 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 17,13,413 रह गई है।