आंध्र प्रदेश: इलुुरु में 225 से ज्यादा लोग बीमार, अधिकारी खराब पानी पर जता रहे शक
आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के इलुरु इलाके में 225 से अधिक लोग एक साथ बीमार पड़ गए हैं। बीमारों में कई बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों का मानना है कि ऐसा खराब पानी की वजह से हो सकता है। हालांकि, उन्होंने वायरल इंसेफलाइटिस की आशंका से भी इनकार नहीं किया है। बीमार लोगों में से 70 को अभी तक छुट्टी मिल चुकी हैं, जबकि 76 महिलाएं और 46 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
10 दिन पहले इलाके से आई थी खराब पानी की शिकायत
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, कलेक्टर ने बताया कि बीमार लोगों के खून के सैंपल ले लिये गए हैं। बीमार होने वाले लोग इलुरु इलाके की चार सोसायटी में रहते हैं। 10 दिन पहले अधिकारियों को यहां से खराब पानी की शिकायत मिली थी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ए कली कृष्णा श्रीनिवास ने बताया कि विजयवाड़ा से डॉक्टरों की टीम को इलुरु अस्पताल में भेजा गया है। यह टीम घटना के कारणों की भी जांच करेगी।
फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर
घटना के बारे में बताते हुए इलुरु के मेडिकल अधिकारी ने कहा कि जो लोग बीमार हुए थे, उनको आंखों में जलन की शिकायत हुई और उल्टी होने लगी। उनमें से कुछ लोग बेहोश हो गए। शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराये जाने के समय कई लोग गंभीर रूप से बीमार थे, लेकिन अब सब खतरे से बाहर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय सरकारी अस्पताल में ऐहतियात के तौर पर 100 अतिरिक्त बेड का इंतजाम किया गया है।
जिला प्रशासन ने शुरू की पानी की जांच
दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी खराब पानी की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए घर-घर जाकर पानी की जांच की जा रही है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की जा रही है।
घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने सरकार पर पानी के मुद्दे को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पिछले 18 महीनों से जलाशयों की सफाई नहीं की गई है। इस कारण 150 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। इलुरू स्वास्थ्य मंत्री का विधानसभा क्षेत्र है और जगन सरकार एक बार फिर शासन के मामले में असफल साबित हुई है।