दिल्ली में जब्त किए 2,200 से ज्यादा पुराने वाहन, जानिए क्यों उठाया जा रहा यह कदम
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर सरकार ने पुराने वाहनों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके तहत 1 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच 2,234 पुराने वाहन जब्त किए गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जब्त किए गए वाहनों में 10 साल से अधिक पुराने 260 डीजल चाैपहिया वाहन, 15 साल से अधिक पुराने 1,156 पेट्रोल दोपहिया और 818 पेट्रोल तिपहिया और चाैपहिया वाहन शामिल हैं। वाहनों का उत्सर्जन कम करने के लिए यह अभियान दिसंबर तक चलेगा।
परिवहन विभाग ने बनाया अनलॉइन पोर्टल
इस कार्रवाई के साथ परिवहन विभाग ने जब्त किए गए वाहनों की स्क्रैपिंग, पुनर्प्राप्ति या बिक्री की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। प्लेटफॉर्म को प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो मालिकों को अधिक उम्र वाले वाहनों के प्रबंधन के लिए एक स्पष्ट मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) प्रदान करता है। परिवहन विभाग ने पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधाओं को पुराने वाहनों को संभालने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने निर्देश जारी किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दे रखा यह आदेश
अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आदेश का अनुपालन न करने वाले स्क्रैपेज सेंटर्स को कार्यक्रम से बाहर किया जा सकता है। यह अभियान 2018 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पालना में चलाया जा रहा है, जिसमें दिल्ली में 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध है। इसके अलावा, 2014 नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) का आदेश 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाता है।