बिहार: मधुबनी जिले में नेशनल हाईवे पर 100 से अधिक गड्ढे, उठ रहे सवाल
बिहार के मधुबनी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो एक सड़क का है जिसे देखकर यह समझ नहीं आ रहा कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है। यह कोई आम सड़क भी नहीं है बल्कि नेशनल हाईवे है। ड्रोन की मदद से बनाए गए इस वीडियों से बिहार में विकास की दुर्दशा पता चलती है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला
वीडियो ने खोली बिहार सरकार के विकास की पोल
मधुबनी जिले के कलुआही, बासोपट्टी और हरलाखी से गुजरने वाला नेशनल हाइवे (NH) 227 वैसे तो कई सालों से गड्ढे वाली सड़क के नाम से मशहूर है, लेकिन इसके इस बार सुर्खियों में आने का कारण ड्रोन की मदद से बनाया गया इसका वीडियो बना है। किसी ने ये वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया और तभी से नेता से लेकर जनता तक, इस वीडियो को शेयर कर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने वीडियो शेयर कर उठाए सरकार पर सवाल
2015 के बाद नहीं हुई हाईवे की मरम्मत
स्थानीय लोगों के अनुसार, हाईवे का यह हाल पिछले करीब सात सालों से ऐसा ही है। उन्होंने बताया कि 2015 के बाद से यह यह हाईवे जर्जर स्थिति में है और हर गुजरते दिन के साथ इसके गड्ढे बड़े और गहरे होते जा रहे हैं। इस सड़क को बनाने के लिए अभी तक तीन बार टेंडर जारी किया जा चुका है, लेकिन ठेकेदार इस सड़क को आधा बनाकर फरार हो जाते हैं।
भाजपा विधायक ने तीन बार उठाया सड़क का मुद्दा, लेकिन कोई राहत नहीं मिली
स्थानीय लोग बताते हैं कि इस सड़क से हमेशा बड़े राजनेताओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन कभी किसी ने सड़क की बदहाली पर ध्यान नहींं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार और विभागीय अधिकारियों ने भी इस सड़क की अनदेखी की। हालांकि स्थानीय भाजपा विधायक अरुण प्रसाद विधानसभा के तीन सत्रों में इस सड़के के मुद्दे को उठा चुके हैं, लेकिन फिर भी सड़क की मरम्मत करवाने का विचार सरकार के मन में नहीं आया।
सड़क के खराब होने के कारण स्थानीय व्यापार प्रभावित
हार्डवेयर का व्यापार करने वाले हिम्मत लाल राउत ने दैनिक भास्कर को बताया कि सड़क की दुर्दशा के कारण व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है। बाहर से सामान लेकर आने वाले वाहन चालक यहां आने से मना कर देते हैं क्योंकि यहां सड़क में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़क है। वहीं एक स्थानीय होटल संचालक जीवछ महतो ने बताया कि सड़क जर्जर होने के कारण दुकान पर ग्राहक भी कम आते हैं।
100 फुट का है सबसे बड़ा गड्ढा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NH 227L पर करीब 100 से अधिक गड्ढे हैं और सबसे बड़े गड्ढा 100 फुट बड़ा है। बिहार के मधुबनी जिले की यह सड़क पहले स्टेट हाइवे में आती थी, लेकिन 2001 में इसे नेशनल हाईवे का दर्जा दे दिया गया।