मानसून: इन राज्यों में आज हो सकती है भारी बारिश, जारी हुआ अलर्ट
विदाई के अंतिम दौर में मानसून का रुख अब उत्तर से दक्षिण राज्यों की तरफ हो गया है। इसी के चलते अब इन क्षेत्रों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी, उत्तरी तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, गंगा और पश्चिम बंगाल के आस-पास चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना होने से यह संभावना जताई जा रही है।
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
अगले 24 घंटों में तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश होने के आसार हैं, वहीं उत्तरी तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर 6-10 सेंटीमीटर तक बहुत बारिश हो सकती है। साथ ही रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक में भी बादलों के जमकर बरसने की आशंका है। दूसरी तरफ पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में भी भारी बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी और पश्चिमी भारत के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दिल्ली में होने लगा हल्की ठंड का अहसास
दिल्ली में मानसून की जबरदस्त बारिश के बाद अब बढ़ता तापमान लोगों को सता रहा है। दोपहर के वक्त उमस-गर्मी परेशान कर रही है, लेकिन सुबह हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। आज भी राजधानी में अधिकतम तापमान 36-डिग्री और न्यूनतम 25-डिग्री रह सकता है। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज बिजली गिरने के साथ हल्की बूंदा-बांदी के आसार बने हुए हैं। राजस्थान में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं।