मानसून: इन राज्यों के लोग हो जाएं सावधान, आज भारी बारिश की संभावना
मानसून की वापसी के बाद देशभर के कई इलाकों में इन दिनों मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है। कई जगह तापमान 35-डिग्री के ऊपर चला गया है और यह स्थिति अभी एक सप्ताह तक झेलनी पड़ सकती है। दूसरी तरफ दक्षिण भारत और उत्तर-पूर्वी राज्यों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को केरल में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज (8 अक्टूबर) भी केरल सहित कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में होगी बहुत भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उच्च दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते आज केरल सहित तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मेघालय और कर्नाटक में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, केरल में अगले 7 दिनों तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि तमिलनाडु में अगले 3 दिन झमाझम बारिश हो सकती है।
दिल्ली में कब मिलेगी गर्मी से राहत?
उत्तर भारत में बने कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में देखने को मिलेगा। साथ ही राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सें पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है, जिससे यहां 9 अक्टूबर तक कुछ इलाकों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है। दूसरी तरफ दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 36-डिग्री रह सकता है और अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में गर्मी से राहत मिलेगी।