राजस्थान में 2 सप्ताह तक बारिश के आसार, अन्य राज्यों में कम हुआ मानसून का असर
मानसून की बारिश का जोर अब कमजोर पड़ने लगा है, लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी पूरी तरह विदाई नहीं ली है। राजस्थान में बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है। अगले 2 हफ्तों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद मानसून की गतिविधियां कम हो जाएगी। आज (21 सितंबर) पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश से आज राहत मिल सकती है। आज कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश के आसार नहीं है। मौसम विभाग की ओर से 25 सितंबर के लिए आंधी-तूफान और बादलों की गर्जना को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया है। दूसरी तरफ उत्तराखंड में भी आज कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना कम ही है।
दिल्ली में थमा बारिश का दौर
राजधानी दिल्ली में अब बारिश का दौर थमता हुआ लग रहा है और आने वाले दिनों में भी मौसम खुला हुआ रहने की संभावना है। शनिवार को राजधानी में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 34-डिग्री के आस-पास रहने के आसार हैं। बीते कुछ दिनों से जारी बारिश के चलते गुरुवार को न्यूनतम तापमान 21.1-डिग्री दर्ज किया गया, जो 14 साल में सितंबर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। इस कारण रात में ठंड़क बढ़ने लगी है।