क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी पुलिस हिरासत में, जानिये क्या है पूरा मामला
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, हसीन जहां रविवार देर शाम अपनी सहसपुर अलीनगर आई, जहां उनकी सास से उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका में हसीन को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने उन्हें अमरोहा के जिला अस्पताल में रखा है। आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
रविवार शाम को हुई थी कहासुनी
शमी और हसीन के बीच लगभग एक साल से विवाद चल रहा है। रविवार को शमी के घर पहुंची हसीन की शमी के घर वालों के साथ कहासुनी हो गई। इसके बाद अफवाह उड़ी कि हसीन के साथ मारपीट कर घर से निकालने की कोशिश की गई है। दोनों पक्षों के बीच खींचतान बढ़ने के बाद शमी के परिवार ने पुलिस को बुलाया। फिलहाल इस मामले में बातचीत चल रही है और कोई कानूनी कार्रवाई शुरू नहीं हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद हसीन ने आरोप लगाया कि शमी पैसे और ऊंची पहुंच के कारण उन्हें परेशान कर रहे हैं। पुलिस बिना किसी अपराध के उन्हें जबरदस्ती हिरासत में लिए हुए है। हसीन ने आरोप लगाया कि उन्हें आधी रात को हिरासत में लिया गया। उनके साथ उनकी छोटी बेटी भी है जिसे खाने के लिए कुछ नहीं दिया गया। हसीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई गई है।
हसीन ने शमी पर लगाए थे गंभीर आरोप
बीते साल शमी की पत्नी हसीन ने अपने पति पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए उनकी कई चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। उन्होंने दावा किया था की शमी दूसरी लड़कियों से बात करते हैं और जब वे इसका विरोध करती है तो उनके साथ मारपीट की जाती है। हसीन ने शमी और एक लड़की की फोटो शेयर कर कहा था कि फोटो में दिख रही लड़की शमी की गर्लफ्रेंड है।
शमी पर कराया था घरेलू हिंसा का मामला दर्ज
दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का झगड़ा सार्वजनिक हुआ था। हसीन ने शमी पर दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने शमी पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था।
शमी के खिलाफ चार्जशीट दायर
मोहम्मद शमी के खिलाफ दहेज और यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दायर कर दी गई है। उनके खिलाफ IPC की धारा 498A (दहेज उत्पीड़न) और 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ मैच फिक्सिंग, दहेज के लिए उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न आदि आरोप लगाए थे। हालांकि, BCCI ने उन्हें इन आरोपों में क्लीन चिट दे दी थी।