मध्य प्रदेशः चार्जिंग पर लगे फोन की बैटरी फटने से बच्चे की मौत
मध्य प्रदेश में एक मोबाइल फोन की बैटरी फटने से एक 12 वर्षीय बच्चे लखन की मौत हो गई। मामला धार जिले के लिखेड़ी गांव है। बताया जा रहा है लखन ने जैसे ही फोन को चार्ज करने के लिए लगाया, इसमें धमाका हुआ। धमाके में घायल लखन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनसे दम तोड़ दिया। घटना बुधवार शाम की है। हादसे के वक्त लखन घर में अकेला था। पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
चार्जर और स्विचबोर्ड के हुए टुकड़े-टुकड़े
लखन के एक रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें एक जोरदार आवाज सुनाई दी। जब वो अंदर गए तो उन्होंने देखा कि बच्चा जमीन पर पड़ा हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि लखन का मुंह, एक आंख और दोनों हाथों के पंजे बुरी तरह झुलस गए। धमाके में चार्जर और स्विचबोर्ड के टुकड़े-टुकड़े हो गए। पोस्टमार्टम कर बच्चे की लाश को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र में फोन फटने से घायल हुआ था बच्चा
इस साल फरवरी में महाराष्ट्र में मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान एक 8 वर्षीय बच्चे के हाथ में फोन फट गया था। विस्फोट के कारण लड़के को अपने बाएं हाथ की उंगलियां गंवानी पड़ी। बच्चे के पिता ने यह मोबाइल ऑनलाइन खरीदा था। बता दें कि गेम खेलने या चार्जिंग के दौरान फोन फटने की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। इसलिए फोन को चार्जिंग के समय इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
फोन इस्तेमाल करते समय बरतें ये सावधानियां
किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए आप अपने स्तर पर भी कुछ सावधानियां बरत सकते हैं। फोन को जरूरत से ज्यादा चार्ज न करें और चार्ज करते समय इसका उपयोग भी न करें। फोन गरम होने पर इसे अलग रख दें और कंपनी को इस समस्या के बारे में सूचित करें। कभी भी फोन पर वो गेम न खेलें जो उसके लिए उपयुक्त नहीं हैं। फोन में कभी भी खराब गुणवत्ता वाली बैटरी और चार्जर का इस्तेमाल न करें।