Page Loader
महाराष्ट्र में मराठी पर हिंसा जारी, कारोबारी सुशील केडिया के कार्यालय पर MNS कार्यकर्ताओं का हमला
कारोबारी सुशील केडिया के मुंबई स्थित कार्यालय पर MNS कार्यकर्ताओं ने हमला किया है

महाराष्ट्र में मराठी पर हिंसा जारी, कारोबारी सुशील केडिया के कार्यालय पर MNS कार्यकर्ताओं का हमला

लेखन आबिद खान
Jul 05, 2025
01:51 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने कारोबारी सुशील केडिया के कार्यालय पर हमला और तोड़फोड़ की है। इससे पहले केडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि वे मराठी भाषा नहीं सीखेंगे। इसके बाद से ही केडिया को धमकियां मिल रही थीं। अब MNS कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की है।

पोस्ट

केडिया ने मराठी भाषा को लेकर क्या कहा था?

केडिया ने सोशल मीडिया पर राज ठाकरे को टैग करते हुए एक पोस्ट में लिखा था, 'मैं मुंबई में 30 साल रहने के बाद भी मराठी ठीक से नहीं जानता और आपके घोर दुर्व्यवहार के कारण मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोग मराठी मानुस की देखभाल करने का दिखावा करते रहेंगे तब तक मैं मराठी नहीं सीखूंगा। क्या करना है बोल?' इसके बाद केडिया ने धमकियां मिलने की बात भी कही थी।

माफी

हमले के बाद केडिया ने माफी मांगी

घटना के बाद केडिया ने एक वीडिया जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, "मेरे ट्वीट को तोड़मरोड़कर पेश किया गया। इसे अब लोग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं मराठी नहीं बोलने वालों पर हुई हिंसा से प्रभावित हो गया था, इसलिए प्रतिक्रिया में ज्यादा कुछ बोल गया। मुझे समझ आया है कि मुझे अपना बयान वापस लेना चाहिए। मेरी गलती को मैं स्वीकारता हूं और क्षमा की याचना करता हूं।"