मिजोरम: भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग बना कच्चा रास्ता, पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति पर संकट
मिजोरम में भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसका हाल किसी गांव के कच्चे रास्ते जैसा हो गया है, जिससे जरूरी सामानों की आपूर्ति पर संकट आ सकता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बड़े-बड़े ट्रक क्षतिग्रस्त राजमार्ग से गुजरते दिख रहे हैं। सबसे बुरा हाल राष्ट्रीय राजमार्ग NH-306 और NH-06 का है। बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त मार्ग की वजह से पिछले दिनों एथेनॉल का एक टैंकर पलट गया।
आपूर्ति ठप करने का निर्णय
राष्ट्रीय राजमार्ग की बुरी हालत को देखते हुए मिजोरम ऑयल टैंकर ड्राइवर्स एसोसिएशन (MOTDA) और पेट्रोलियम उद्यमी और परिवहन संघ (PETUM) ने ऐलान किया है कि वह 17 सितंबर के परिचालन ठप करेंगे। मिजोरम की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, संगठन ने यह निर्णय राजमार्ग 306 और 6 पर दयनीय स्थितियों को देखते हुए लिया है। संगठन के निर्णय से गैस, पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति पर असर पड़ेगा, जिसके कई स्टेशन बंद करने पड़ सकते हैं।