Page Loader
मिजोरम के मुख्यमंत्री ने साधारण दुकान पर कटवाए बाल, बुजुर्ग व्यक्ति ने दिया उपदेश
मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा साधारण दुकान पर बाल कटवाते नजर आए (तस्वीर: एक्स/@Lal_Duhoma)

मिजोरम के मुख्यमंत्री ने साधारण दुकान पर कटवाए बाल, बुजुर्ग व्यक्ति ने दिया उपदेश

लेखन गजेंद्र
Jan 22, 2024
04:19 pm

क्या है खबर?

सत्ता मिलने और चुनाव जीतने के बाद छोटे से छोटे नेता का रहन-सहन और जीने का तारीका बदल जाता है, लेकिन मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा का एक वीडियो देखकर आपको इस बात पर विश्वास नहीं होगा। सोमवार को साझा किए गए वीडियो में मुख्यमंत्री बेहद साधारण-सी नाई की दुकान पर अपने बाल कटवाते नजर आ रहे हैं। 'लु मेहना' नाम की टीन शेड वाली दुकान पर मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठे हैं। उनके पास सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी खड़ा है।

साधारण जीवन

दुकान पर एक व्यक्ति ने दिया भ्रष्टाचार पर उपदेश

इस दौरान दुकान पर आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार पर उपदेश दिया, जिसे साझा करते हुए लालदुहोमा ने एक्स पर लिखा, 'जब मैं अपने बाल काट रहा था तो एक बुजुर्ग अजनबी द्वारा मुझे प्रेरित करना वास्तव में प्रेरणादायक था। उन्होंने मुझे सरकारी भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर न चूकने के लिए प्रोत्साहित किया। हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।' वीडियो में व्यक्ति उपदेश दे रहा है और मुख्यमंत्री उसे सुनकर बीच-बीच में जवाब देते सुनाई दे रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखें वीडियो