
इंडिगो की उड़ान में थप्पड़ कांड के बाद लापता हुआ व्यक्ति बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मिला
क्या है खबर?
इंडिगो की मुंबई-कोलकाता उड़ान में सहयात्री द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना के बाद गत शुक्रवार को अचानक लापता हुए असम के कछार जिला निवासी हुसैन अहमद मजूमदार (32) को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। वह बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मिले हैं। मजूमदार को यात्रा के दौरान अचानक पैनिक अटैक (घबराहट का दौरा) आया था। उस दौरान सहयात्री हफीजुल रहमान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। उस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
खुलासा
सिलचर जाने वाली उड़ान में सवार ही नहीं हुए थे मजूमदार
पुलिस के अनुसार, कोलकाता में विमान के उतरने के बाद रहमान को हिरासत में लिया गया और बाद में पुलिस ने रिहा कर दिया। हालांकि, मजूमदार सिलचर जाने वाली अपनी कनेक्टिंग उड़ान नहीं पकड़ पाए थे। उनका परिवार उन्हें लेने सिलचर हवाई अड्डे पहुंचा था, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका। उनके पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार ने वायरल वीडियो देखने के बाद स्थानीय उधारबोंड पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
दस्तयाब
मजूमदार बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मिले
पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मजूमदार को कोलकाता से लगभग 800 किलोमीटर और सिलचर से 400 किलोमीटर दूर बारपेटा रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया गया है। उनकी तबियत ठीक नहीं थी और उन्हें घर ले जाया जा रहा है। इस घटना के बाद इंडिगो ने रहमान के अपनी किसी भी उड़ान में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एयरलाइन ने कहा, "हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
While on board an Indigo flight,a Muslim man had a panic attack and started crying.
— D (@Deb_livnletliv) August 1, 2025
While the cabin crew was helping him ,a chapri from the rotten society slapped him.
This man should be banned from every public transport.
pic.twitter.com/zZPnroGlkC pic.twitter.com/4W5e6uJwxM