बेंगलुरूः वायुसेना का मिराज 2000 एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत
बेंगलुरू स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट था। इस हादसे में पायलटों की मौत हो गई है। यह हादसा सुबह लगभग 10.30 बजे हुआ। दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दोनों पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहे, लेकिन सुरक्षित नहीं बच पाए। एक पायलट की विमान के मलबे पर गिरकर मौत हो गई, वहीं दूसरे पायलट ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कुशीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जगुआर
बीती 28 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान क्रैश होने से पहले पायलट ने छलांग लगा दी थी। पायलट ट्रेनिंग के दौरान रुटीन उड़ान भर रहा था
घटनास्थल की तस्वीरें
HAL ने अपग्रेड किया था एयरक्राफ्ट
भारतीय वायुसेना में 1985 में शामिल किए गए मिराज 2000 को HAL द्वारा अपग्रेड किया जा रहा है। यह एयरक्राफ्ट अपग्रेड के बाद ट्रायल के लिए उड़ान भर रहा था। मृत पायलटों की पहचान स्क्वॉड्रन पायलट समीर अब्रोल और स्क्वॉड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के रूप में हुई है। वायुसेना ने बयान जारी कर कहा कि आज सुबह HAL एयरपोर्ट पर ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।