बेंगलुरु में लापता हुआ 12 वर्षीय छात्र हैदराबाद में मिला, सोशल मीडिया ने निभाई अहम भूमिका
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित एक कोचिंग सेंटर से रविवार को एक 12 वर्षीय छात्र लापता हो गया था। वह 3 दिन बाद बुधवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीन्स एकेडमी में कक्षा 6 के छात्र परिनव को रविवार सुबह 11:00 बजे व्हाइटफील्ड में कोचिंग सेंटर से निकलते देखा गया था। उसे आखिरी बार बेंगलुरु के मैजेस्टिक बस टर्मिनस पर बस से उतरते देखा गया। यहां से देशभर के लिए बसें जाती हैं।
सोशल मीडिया के जरिए मिला छात्र
छात्र के लापता होने पर उसे ढूंढने के लिए चिंतित माता-पिता और पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने अपने बच्चे को खोजने के लिए CCTV फुटेज के साथ अनुरोध किया। पोस्ट वायरल होने पर कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ता स्वेच्छा से मैजेस्टिक टर्मिनस गए। छात्र की मां ने वीडियो पोस्ट कर उससे घर लौटने का आग्रह किया। इसके बाद हैदराबाद के नामपल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री ने बच्चे को पहचान लिया और उसे रोककर पुलिस को सूचना दी।
छात्र ने पैसे जुटाने के लिए पेन बेचे
छात्र परिनव के मिलने के बाद पुलिस ने बेंगलुरु में उनके माता-पिता को सूचना दी। परिनव के पिता सुकेश इंजीनियर हैं। वह हैदराबाद के लिए निकल चुके हैं। उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर सभी का धन्यवाद दिया। पुलिस ने बताया कि छात्र बेंगलुरु से मैसूर और फिर चेन्नई होते हुए हैदराबाद पहुंचा। उसके पास 100 रुपये थे और अपने खर्च के लिए कुछ पार्कर पेन बेचे। छात्र ने पुलिस को बेंगलुरु से भागने का कारण नहीं बताया।