दिल्ली: देखभाल केंद्र में मरीज ने किया कोरोना वायरस संक्रमित नाबालिग का यौन शोषण, बनाई वीडियो
क्या है खबर?
दिल्ली के छतरपुर स्थित सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र में 14 वर्षीय लड़की के यौन शोषण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता पर केंद्र के एक अन्य 19 वर्षीय मरीज ने 15 जुलाई की रात यौन हमला किया था और उसके एक साथी ने घटना का वीडियो भी बना लिया।
मामले में POCSO कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला
शौचालय करने गई पीड़िता पर किया आरोपी ने हमला
पुलिस के अनुसार, एक झुग्गी बस्ती की रहने वाली पीड़िता को इस महीने की शुरूआत में उसके एक परिजन के साथ देखभाल केंद्र में भर्ती किया गया था। लगभग इसी समय आरोपी को भी उसके एक परिजन के साथ केंद्र में भर्ती कराया गया।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, 15 जुलाई की रात जब वह शौचालय गई तो आरोपी ने उस पर यौन हमला कर दिया। वहीं उसके 19 वर्षीय सहयोगी ने अपने फोन में घटना का वीडियो बना लिया।
घटनाक्रम
पीड़िता के परिजन ने ITBP को बताई पूरी घटना
जब पीड़िता ने घटना के बारे में अपने परिजन को बताया तो उसने देखभाल केंद्र का संचालन कर रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के डॉक्टरों से इसकी शिकायत की। डॉक्टर्स ने दिल्ली पुलिस को बुलाकर घटना की जानकारी दी और मामले में FIR दर्ज कराई।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, लेकिन ठीक होने तक वह एक अन्य कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती रहेंगे। कोरोना वायरस नेगेटिव होने पर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
बयान
लड़की को भी दूसरे देखभाल केंद्र भेजा गया, हो रही काउंसलिंग
देखभाल केंद्र के एक कर्मचारी ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, "हमें शक है कि आरोपी अपराध करने के मकसद से शौचालय में दाखिल हुआ। पुरुषों और महिलाओं के यहां अलग-अलग शौचालय हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। केंद्र में कई महिलाएं हैं और हम उन सभी की देखभाल करते हैं। महिलाओं के लिए एक अलग इकाई है। लड़की की काउंसलिंग की जा रही है और वह अपने परिवार के सदस्य के साथ दूसरे केंद्र पर है।"
जानकारी
सुरक्षा में चूक की जबावदेही किसकी, ITBP ने नहीं दिया जबाव
सुरक्षा में इस बड़ी चूक के इस मामले में किसी की जिम्मेदारी तय होगी या नहीं, इसके बारे में सवाल किए जाने पर ITBP के प्रवक्ता ने कोई जबाव नहीं दिया। हालांकि अधिकारियों ने पूरे केंद्र में CCTV कैमरे लगे होने की बात कही है।
देखभाल केंद्र
दुनिया का सबसे बड़ा कोविड देखभाल केंद्र है सरदार पटेल देखभाल केंद्र
बता दें कि छतरपुर स्थित सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र को दुनिया का सबसे बड़ा कोविड देखभाल केंद्र बताया जा रहा है और यहां एक बार में 10,000 से अधिक मरीजों को रखा जा सकता है।
पहले यहां राधा स्वामी संत्सग का आध्यात्मिक केंद्र हुआ करता था और संगठन ने देखभाल केंद्र बनाने के लिए जगह को दान कर दिया। केंद्र के संचालन की पूरी जिम्मेदारी ITBP को दी गई है और उसके डॉक्टर्स मरीजों का इलाज कर रहे हैं।