गोरखपुर: छेड़खानी की शिकायत लिखवाने थाने जा रही थी नाबालिगा, आरोपियों ने रास्ते में फाड़े कपड़े
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस में शिकायत देने जा रही एक नाबालिग लड़के के कपड़े फाड़ने और उसके पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता अपनी भाभी और पिता के साथ छेड़खानी की शिकायत देने के लिए पुलिस थाने जा रही थी, तभी दो भाईयों ने आकर पीड़िता और उसके परिवार के साथ बदसलूकी की। यह मामला गोरखपुर जिले के चौरी चौरा इलाके का है।
पुलिस ने किया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार की है। आरोपियों ने पीड़िता के कपड़े फाड़ डाले। जब पीड़िता के पिता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग का पीछा करते थे आरोपी
पीड़िता ने बताया कि गौतम और मुकेश नामक दो भाई अक्सर उसका पीछा कर उस पर अश्लील टिप्पणियां करते थे। पीड़िता ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत देने की बात कही, लेकिन आरोपियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वो लगातार पीड़िता का उत्पीड़न करते रहे। रविवार शाम को जब पीड़िता अपनी भाभी और पिता के साथ थाने जा रही थी तो आरोपियों ने उनका पीछा कर उन्हें रोक लिया। इसके बाद उन्होंने नाबालिग के साथ बदसलूकी की।
आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो के तहत दर्ज हुआ मामला
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी रचना मिश्रा ने कहा आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो कानून और भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
नहीं थम रही महिलाओं के खिलाफ हिंसा
देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अकेले उन्नाव में पिछले 11 महीनों में रेप के 86 और यौन उत्पीड़न के 185 मामले सामने आ चुके हैं। इस महीने की शुरुआत में रेप के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जला दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में रेप का विरोध करने पर जिंदा जलाई गई लड़की ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।