Page Loader
तेलंगाना: हैदराबाद में पार्किंग में सो रही 3 साल की बच्ची को कार ने रौंदा
तेलंगाना के हैदराबाद में पार्किंग में सो रही बच्ची पर चढ़ाई कार (तस्वीर: ट्विटर/@HYDTP)

तेलंगाना: हैदराबाद में पार्किंग में सो रही 3 साल की बच्ची को कार ने रौंदा

लेखन गजेंद्र
May 25, 2023
03:14 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना के हैदराबाद में एक अपार्टमेंट की पार्किंग में सो रही 3 साल की बच्ची को SUV चालक ने रौंद दिया। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि बच्ची पार्किंग में जमीन पर सो रही है, तभी SUV चालक बच्ची पर वाहन चढ़ा देता है। बच्ची की मां कविता (22) ने हयातनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी कार चालक हरीराम कृष्ण के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

घटना

काम के लिए बच्चों के साथ हैदराबाद आई थीं महिला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कविता कर्नाटक के गुलबर्गा से काम की तलाश में हैदराबाद अपने 2 बच्चों राजू (6) और लक्ष्मी (3) के साथ आई थीं। वह हयातनगर की लेक्चरर्स कॉलोनी की निर्माणाधीन इमारत में काम करने पहुंची थीं। दोपहर में तीनों ने खाना खाया। इस दौरान गर्मी लगने पर कविता ने बच्ची को बालाजी आर्केड अपार्टमेंट की पार्किंग में सुला दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बच्ची पर चादर पड़ी थी, इसलिए वह उसे देख नहीं पाया।