मुंबई: महिला ने तीन लोगों से कराया अपनी 11 वर्षीय दोस्त का गैंगरेप, देखा पूरा कृत्य
मुंबई में एक 11 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना बुधवार 17 अगस्त को विरार पश्चिम इलाके में हुई। पीड़िता की 21 वर्षीय महिला दोस्त के कहने पर तीन लोगों ने दुष्कर्म की इस घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने IPC की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक की तालाश जारी है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
कैसे घटना को दिया गया अंजाम?
मुंबई के विरार में 16 अगस्त, मंगलवार की शाम करीब 07:00 बजे पीड़िता अपने घर के पास एक दुकान में मोबाइल ठीक कराने गई थी। वहां उसकी मुलाकात अपनी 21 वर्षीय महिला दोस्त से हुई। महिला दोस्त उसे टहलाने के बहाने सुनसान जगह पर ले गई। इसके बाद उसने अपने तीन पुरुष दोस्तों को बुलाया। आधी रात तीनों दोस्त मौके पर पहुंचते ही लड़की को एक पंडाल के पीछे ले गए और घटना को अंजाम दिया।
महिला दोस्त ने यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डाला
सबसे पहले पीड़िता की दोस्त ने कथित तौर पर उसे धमकी दी और एक आदमी के साथ यौन संबंध बनाने के लिए कहा। उसके बाद दो युवकों ने बारी-बारी से उसका रेप किया, जबकि एक ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता की दोस्त ने उसके सामने यौन उत्पीड़न होते हुए भी देखा। बुधवार की सुबह वे पीड़िता को उसके घर के पास छोड़ कर चले गए। पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने परिवार को दी।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तालाश
पीड़िता के परिवार ने विरार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, आप्राकृतिक यौन संबंध और POCSO धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में महिला दोस्त समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है। DCP प्रशांत वाघुंडे ने कहा, "हमने पीड़िता की महिला दोस्त सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा फरार है। हमने उसे पकड़ने के लिए कुछ टीमों को भेजा है।"
फरार आरोपी के खिलाफ पहले से कई मामले हैं दर्ज
पुरुष आरोपियों में से एक कॉलेज का छात्र है, जबकि दूसरा सब्जी बेचने वाला है। दोनों विरार के रहने वाले हैं। उन्हें तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया था। मुंबई पुलिस ने दोनों को हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने तीसरे पुरुष आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह एक ड्रग डीलर है और उस पर कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं।