हरियाणा: सात लोगों पर महीनों तक नाबालिग के गैंगरेप का आरोप, गर्भवती निकली पीड़िता
क्या है खबर?
हरियाणा में महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ताजा मामला सामने आया है भिवानी क्षेत्र से, जहां कथित रूप से सात लोग पिछले छह महीने से 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से गैंगरेप कर रहे थे।
गत दिनों नाबालिग के दो महीने से गर्भवती होने का पता चलने पर मामले का खुलासा हुआ।
इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने थाने पहुंचकर सातों आरोपियों के खिलाफ बहला-फुसलाकर गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया है।
प्रकरण
आरोपी किराने की दुकान में दे रहे थे वारदात को अंजाम
बवानी खेड़ा थानाप्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि नाबालिग के पिता क्षेत्र की एक दुकान से किराने का सामान खरीदता था। कभी कभार उसकी नाबालिग बेटी भी सामान ले जाया करती थी।
छह महीने पहले दुकान संचालक सत्यनारायण ने किशोरी को बहला-फुसलाकर दुकान में उसका रेप कर दिया। उसके बाद उसके बेटे रविंद्र और पांच अन्य आरोपियों ने उससे दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। उन्होंने दो आरोपियों की उम्र 50 से अधिक और पांच की उम्र 30-35 वर्ष है।
धमकी
पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करते रहे आरोप
थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इससे वह किसी को भी घटना के बारे में नहीं बता पाई। इसका फायदा उठाकर आरोपी पिछले छह महीने से किराने की दुकान में ही उससे दुष्कर्म करते रहे।
थानाप्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने कई बार आरोपियों के बारे में बताने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
खुलासा
पीड़िता के गर्भवती होने पर हुआ घटना का खुलासा
थानाप्रभारी ने बताया कि गत दिनों पीड़िता के पेट में तेज दर्द उठा था। परिजनों ने उसे सामान्य दर्द समझकर मेडिकल स्टोर से दवा लाकर दे दी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इससे परिजन सकते में आ गए।
परिजनों ने जब नाबालिग से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी। इसके बाद परिजनों ने सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
कार्रवाई
पुलिस ने POCSO एकट के तहत दर्ज किया मामला
थानाप्रभारी ने बताया कि नाबालिग के पिता के रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 376D भी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।