
दिल्ली: शाहबाद डेरी इलाके में दोस्त संग बैठी किशोरी से पार्क में गैंगरेप, 2 युवक गिरफ्तार
क्या है खबर?
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके के एक पार्क में किशोरी से गैंगरेप की घटना सामने आई है। वारदात के समय 16 वर्षीय पीड़िता पार्क में अपने दोस्त से मिलने गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने लड़की के परिजनों के शिकायत दर्ज कराने के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग हिरासत में है। वारदात में शामिल एक अन्य फरार है।
घटना 27 जून की बताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
गैंगरेप
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, 27 जून को देर शाम किशोरी अपने दोस्त के साथ पार्क में बैठी थी, तभी वहां कुछ लड़के पहुंचे और उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। आरोप के मुताबिक, लड़कों ने किशोरी का गैंगरेप किया और फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने अपने दोस्त के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है, जो मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों पर POCSO अधिनियम और गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।