मध्य प्रदेश: सगे भाइयों ने चचेरी बहन के साथ किया गैंगरेप, मारपीट के बाद हुई मौत
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दो सगे भाइयों ने अपनी चचेरी नाबालिग बहन की गैंगरेप कर कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोपियों ने पीड़िता को बचाने आई उसकी दादी के साथ भी हैवानियत की।
मामला जिले के रांझी थाना के श्मसान घाट के पास का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेप और हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। अभी तक एक आरोपी ही गिरफ्तार हुआ है, जबकि दूसरा पुलिस की पहुंच से बाहर है।
जानकारी
11 अगस्त को मुंबई से जबलपुर आई थी पीड़िता
इंडिया टुडे के अनुसार, पीड़िता अपने पिता के साथ मुंबई में रहती थी और 11 अगस्त को जबलपुर आई थी।
यहां आने के दो दिन बाद ही उसका यौन उत्पीड़न शुरू हो गया। उसके चचेरे भाइयों ने कई बार उसके साथ गैंगरेप किया और उसकी पिटाई करते रहे।
19 जुलाई को पीड़िता की हालात बिगड़ गई और उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जबलपुर में ही उसे दफना दिया गया।
जानकारी
पीड़िता के पिता ने दी पुलिस में शिकायत
मामले की जानकारी देते हुए जबलपुर के ASP प्रदीप कुमार ने कहा कि मंगलवार को पीड़िता के पिता ने पुलिस में अपनी बेटी के साथ हुई हैवानियत की शिकायत दी।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी के चचेरे भाइयों ने उसके साथ गैंगरेप किया है और उसकी पिटाई हुई है। पीड़िता की दादी ने इस घटना का वाकया पीड़िता के पिता को सुनाया था। इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास जाने का फैसला किया।
जांच
पुलिस ने खोदकर बाहर निकाला शव
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 23 अगस्त को पीड़िता के शव को खोदकर बाहर निकाला और उसकी दादी का मेडिकल टेस्ट करवाया। इसमें रेप की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अभी तक एक ही आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि वह उस निजी अस्पताल के कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी, जहां पीड़िता की मौत हुई थी।
कबूलनामा
आरोपी ने कबूल किया गुनाह
पुलिस के हत्थे चढ़े एक आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है उसने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर चचेरी बहन के सााथ हैवानियत को अंजाम दिया और मारपीट की।
जांच में यह भी सामने आया कि एक आरोपी ने नशे की हालत में दादी के साथ भी रेप किया था।
पीड़िता के पिता ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वो बेटी को लेने आए थे, लेकिन उसकी लाश मिली है।