कर्नाटक: मंगलौर में मां ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर डांटा तो नाबालिग ने की आत्महत्या
क्या है खबर?
कर्नाटक के मंगलौर में एक 14 वर्षीय नाबालिग को मां ने ज्यादा मोबाइल फोन उपयोग करने पर डांटा तो उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पडावु बी गांव के कोटिमुरा में स्थित रेड ब्रिक अपार्टमेंट में कक्षा नौ का 14 वर्षीय छात्र जननेश अपनी मां विनाया और पिता जगदीश के साथ रहता था।
जननेश को उसकी मां ने मोबाइल फोन पर समय बर्बाद न करने को कहा था और फटकार लगाई थी, जिससे नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली।
घटना
नहाने के बहाने कमरे में गया था नाबालिग
नाबालिग के पिता जगदीश ने बताया कि बच्चे ने कहा था कि वह नहाने जा रहा है और कमरे में चला गया। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो आवाज लगाई गई।
उन्होंने बताया कि जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो खिड़की तोड़कर वह अंदर गए और बच्चे को पंखे से लटका पाया।
पिता ने बताया कि उन्होंने जननेश को उतारकर फंदे को काट दिया था, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।