मध्य प्रदेश: दतिया में पुल तोड़कर नदी में पलटा मिनी ट्रक, 12 की मौत
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के दतिया में बुहारा गांव के पास बुधवार सुबह एक मिनी ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में पलट गया, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रक लड़की पक्ष को लेकर शादी समारोह में जा रहा था, जिसमें करीब 50 लोग सवार थे।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीड़ित परिवारों की मदद करने और घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।
हादसा
सभी मृतक एक ही परिवार के
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुहारा गांव के पास नदी पर पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान ग्वालियर के बिल्हेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा जा रहा ट्रक पुल पर अनियंत्रित हो गया और नदी में पलट गया। मृतकों में शामिल 12 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य के लिए जुटे लोग
दतिया में शादी समारोह में जा रहे लोगों का वाहन बुहारा नदी में गिरा पाँच लोगों की मौत की खबर
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) June 28, 2023
एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल @ABPNews pic.twitter.com/7z64E6LTzp