
हिमाचल में 6 रुपये प्रति लीटर बढ़े दूध के दाम, मुख्यमंत्री सुक्खू का बजट में ऐलान
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया।
यह उनके कार्यकाल का तीसरा बजट रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने राज्य में दूध के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान किया।
उन्होंने गाय और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 6-6 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए पशुपालकों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने 2 फसलों की MSP में भी इजाफा किया है।
कीमत
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कितनी हुई दूध की कीमत?
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गाय के दूध की कीमत 45 से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध की कीमत 55 से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
उन्होंने गेंहू और मक्का के MSP में भी इजाफे का ऐलान करते हुए कहा कि अब सरकार किसानों से मक्का 30 की जगह 40 रुपये और गेंहू 40 की जगह 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद करेगी। इससे किसानों में खुशी की लहर है।
मदद
दूध के परिवहन पर अतिरिक्त मदद का भी ऐलान
मुख्यमंत्री सुक्खू ने दूर-दराज के क्षेत्रों से दूध परिवहन के लिए 2 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त मदद देने का भी ऐलान किया है।
उन्होंने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण पर 100 करोड़ रुपये खर्च करने और इसके लिए महिला और युवक मंडलों को 1-1 लाख रुपये अनुदान देने की भी घोषणा की है।
इसके साथ ही पौधों की बाड़ाबंदी के लिए प्रत्येक संगठन को 2.40 लाख रुपये की अतिरिक्त मदद का भी ऐलान किया गया है।
राहत
मुख्यमंत्री ने मछली पालकों को भी दी राहत
मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश के 20,000 से अधिक मछुआरों, मछली पालक कृषकों को बड़ी राहत देते हुए 15 फीसदी की जगह साढ़े 7 फीसदी रॉयल्टी लेने और नई नाव खरीदने में सब्सिडी देने की भी घोषणा की।
इसके अलावा, उन्होंने नादौन में वेलनेस और राफ्टिंग सेंटर खोलने, युवाओं को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना शुरू करने, 3,000 डीजल टैक्सी वाहनों को ई-टैक्सी, ई-रिक्शा में परिवर्तित करने और 1,000 बस रूट युवाओं को देने का भी ऐलान किया।