जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में बड़ा हमला, आतंकियों ने पांच मजदूरों की गोली मारकर की हत्या
मंगलवार को कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने कुलगाम में पांच मजदूरों की गोली मारकर हत्या और एक को जख्मी कर दिया है। ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। मंगलवार को ही यूरोपीय यूनियन का एक अनाधिकारिक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर की स्थिति को जानने के लिए श्रीनगर पहुंचा था। इससे पहले मंगलवार सुबह आतंकियों ने पुलवामा में स्कूल के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था।
ममता बनर्जी ने हत्याओं पर दुख जताया
मारे गए पांच मजदूरों की पहचान नईमुद्दीन शेख, मुर्शलिम शेख, रफिकुल शेक, रफीक शेख और कमरुद्दीन शेख के रूप में हुई है। ये सभी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बहलनगर गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। जख्मी हुआ मजदूर भी बहलनगर का रहने वाला है और उसका श्रीनगर में इलाज चल रहा है। ये मजदूर सेब के बगीचों में मजदूरी करते थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन हत्याओं पर दुख जताया है।
गैर-कश्मीरी लोगों पर छठा हमला
मंगलवार को हुआ हमला गैर-कश्मीरी लोगों को निशाना बनाने की छठी घटना है। कश्मीर में अब तक 11 गैर-कश्मीरियों को हत्या की जा चुकी है। इनमें चार ट्रक ड्राइवर, एक फल व्यापारी और एक मजदूर की पहले हत्या हो चुकी है। सोमवार को भी आतंकियों ने अनंतनाग जिले में सड़क पर खड़े एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह ड्राइवर जम्मू का रहने वाला था।
मजदूरों को घर से बाहर निकालकर मारी गई गोली
अधिकारियों ने बताया कि आतंकी कुलगाम के कटरासू गांव में मजदूरों द्वारा किराए पर लिए गए घर में घुसे। उन्होंने मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें गोली मार दी। शाम लगभग आठ बजे पुलिस को इस हमले की जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
14 अक्टूबर से शुरू हुए ऐसे हमले
कश्मीर में गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाने की ये घटनाएं 14 अक्टूबर से शुरू हुई थी, जब आतंकियों ने राजस्थान के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर उसके ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक मजदूर को पुलवामा में गोली मारी गई। उसी शाम को पंजाब के एक व्यापारी की हत्या हुई। 24 अक्टूबर को शोपियां में एक ट्रक ड्राइवर को गोली मारी गई।