केरल: एर्नाकुलम में प्रवासी मजदूरों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, पांच पुलिसकर्मी घायल
क्या है खबर?
केरल के एर्नाकुलम के किझक्कमबलम इलाके में शनिवार देर रात प्रवासी मजदूरों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसके एक थानाप्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची अन्य थानों की पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाकर स्थिति पर काबू पाया। झड़प के दौरान मजदूरों ने तीन पुलिस वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सुबह चार बजे तक करीब 250 मजदूरों को हिरासत में ले लिया था।
प्रकरण
शराब के नशे में आपस में भिड़े प्रवासी मजदूर
एर्नाकुलम ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक के कार्तिक ने बताया कि देर रात क्रिसमस कैरल के दौरान काइटेस्क कंपनी में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों ने जमकर शराब पी थी। उसके बाद वह आपस में झगड़ने लग गए। उन्होंने करीब पांच घंटे तक हंगामा किया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कुन्नथुनाडु थाना पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो मजदूरों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। इससे हालत बिगड़ गए।
जानकारी
किझक्कमबलम इलाके में रहते हैं 3,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर
बता दें कि एर्नाकुलम के किझक्कमबलम इलाके में नागालैंड और मणिपुर के 3,000 से अधिक प्रवासी मजदूर रहते हैं। ये सभी काइटेस्क कंपनी सहित अन्य कंपनियों में मजदूरी करते हैं। शनिवार रात को भी ये सभी समूह में जमा हुए थे।
घायल
मजदूरों ने तीन वाहनों को लगाई आग- SP
SP कार्तिक ने बताया कि मजदूरों के हमले में कुन्नथुनाडु थानाप्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा मजदूरों ने पुलिस के वायरलैस सैट को तोड़कर जीप में आग लगा दी। इसी तरह दो अन्य वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची अन्य थानों की पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को कोलेनचेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया तथा दमकल की मदद से वाहनों में लगी आग को बुझाया।
कार्रवाई
250 मजदूरों को हिरासत में लिया- SP
SP कार्तिक ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस ने रातभर दबिश देते हुए 100 हमलावरों और मौके पर मौजूद 150 अन्य प्रवासी मजदूरों को हिरासत में ले लिया है। इन सभी को कुन्नाथुनाडु और थट्टियिट्टापरम्बु पुलिस थानों में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसी तरह मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
बयान
पुलिस के नियंत्रण में हैं स्थिति- SP
SP कार्तिक ने कहा, "हमारा मानना है कि प्रवासी मजदूरों के शराब के नशे में होने के कारण ही यह झड़प हुई है। नशे में ही मजदूरों ने स्थानीय लोगों पर पथराव करने के साथ पुलिस पर हमला किया था।"
उन्होंने कहा, "फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वर्तमान में वहां पर कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसे कोई स्थिति नहीं है। हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों की हालत अब सामान्य है। मामले की विस्तृत जांच के लिए टीम गठित की गई है।"