
स्वदेशी युद्धपोत INS विक्रांत पर मिग-29K की रात में सफल लैंडिंग, रक्षा मंत्री ने दी बधाई
क्या है खबर?
भारतीय नौसेना ने एक और कीर्तिमान बनाते हुए भारत के स्वदेशी INS विक्रांत युद्धपोत पर मिग-29K लड़ाकू विमान की रात में सफल लैंडिंग कराई।
इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, 'INS विक्रात पर मिग-29K के पहले रात्रि लैंडिंग परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए भारतीय नौसेना को बधाई। यह उपलब्धि विक्रांत चालक दल और नौसेना पायलटों के कौशल, दृढ़ता और व्यावसायिकता का प्रमाण है।'
नौसेना ने भी ट्वीट कर चालक दल और पायलटों की सराहना की।
उपलब्धि
पहले दिन के वक्त हुई थी सफल लैंडिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भी INS विक्रांत पर विमानों की सफलतापूर्वक लैंडिंग हो चुकी है। हालांकि, उस समय यह दिन के वक्त हुई थी। कामोव 31 हेलीकॉप्टर को भी 28 मार्च को INS विक्रांत पर उतारा गया था।
भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि रात्रि परीक्षण के दौरान स्वदेशी प्रकाश सहायक उपकरण और शिपबोर्न सिस्टम का इस्तेमाल किया गया, जो कि पूरी तरह सफल सिद्ध हुए। उन्होंने इसका वीडियो भी ट्विटर पर जारी किया है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए मिग-29K की INS विक्रांत पर लैंडिंग
Congratulations to the Indian Navy for successfully undertaking the maiden night landing trials of MiG-29K on #INSVikrant. This remarkable achievement is a testimony to the skills, perseverance and professionalism of the Vikrant crew and Naval pilots. Kudos to them. https://t.co/1wzIONNM8C
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 25, 2023