Page Loader
गोवा: पोंडा-पणजी राजमार्ग पर तेज रफ्तार मर्सिडीज ने 5 वाहनों में मारी टक्कर, 3 की मौत
गोवा में मर्सिडीज की 5 वाहनों में टक्कर से 3 की मौत (तस्वीर: ट्विटर/ @imvivekgupta)

गोवा: पोंडा-पणजी राजमार्ग पर तेज रफ्तार मर्सिडीज ने 5 वाहनों में मारी टक्कर, 3 की मौत

लेखन गजेंद्र
Aug 07, 2023
03:13 pm

क्या है खबर?

गोवा में पोंडा-पणजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने 5 वाहनों में टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जिसमें स्कूटर सवार दंपति और मोटरसाइकिल सवार 1 व्यक्ति शामिल हैं। मार्डोल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा राजधानी पणजी से 15 किलोमीटर दूर बनस्टारिम गांव में हुआ है। हादसे में 3 कारें और 2 दोपहिया वाहन चपेट में आए हैं। आरोपी मर्सिडीज चालक पुलिस हिरासत में हैं।

हादसा

नशे में था आरोपी मर्सिडीज चालक- पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद मौके से मर्सिडीज चालक और अन्य लोग मौके से भाग गए थे। बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि मर्सिडीज चालक नशे में था। उसकी पहचान परेश ए सिनाई सावरदेकर के रूप में हुई है। NDTV के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी सावरदेकर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, नशे में गाड़ी चलाने के साथ तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोग