Page Loader
हरिद्वार में डूब रहे कांवड़िए को बचाने के लिए जवान ने गंगा में छलांग लगाई
हरिद्वार में डूब रहे कांवड़िये को आशिक अली ने बचाया (फाइल तस्वीर: एक्स/@uksdrf)

हरिद्वार में डूब रहे कांवड़िए को बचाने के लिए जवान ने गंगा में छलांग लगाई

लेखन गजेंद्र
Jul 23, 2024
06:03 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ मार्ग पर हिंदु-मुस्लिम दुकानदारों को लेकर छिड़ी बहस के बीच हरिद्वार में इंसानियत की एक मिसाल सामने आई है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से एक्स पर साझा की गई एक वीडियो में बताया गया है कि हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान एक शिवभक्त कांवड़ियां डूबने लगा। इस दौरान मौके पर मौजूद राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल (SDRF) के जवान आशिक अली ने नदी में कूदकर युवक की जान बचाई।

इंसानियत

तेज बहाव में बह रहा था युवक

उत्तराखंड पुलिस की ओर से बताया गया कि दिल्ली निवासी युवक गंगा के तेज बहाव में बहता चला जा रहा था, जबकि उसे बचाने के लिए नदी में कूदे आशिक ने भी बहाव में बहना शुरू किया और उसे पकड़ लिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। एक अन्य वीडियो में बताया गया कि पुलिस गोताखोर सन्नी कुमार, SDRF जवान शुभम और आसिफ ने उसको बचाया। बता दें, बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं।

ट्विटर पोस्ट

युवक को गंगा में डूबने से बचाया गया