LOADING...
सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद बोला- अगर बहन दोषी है तो उसे फांसी मिलनी चाहिए
राजा रघुवंशी हत्या मामले में सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने फांसी की मांग की

सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद बोला- अगर बहन दोषी है तो उसे फांसी मिलनी चाहिए

लेखन गजेंद्र
Jun 11, 2025
04:34 pm

क्या है खबर?

मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उसकी आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद मीडिया के सामने आए हैं। गोविंद बुधवार को इंदौर में राजा रघुवंशी के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने उनकी मां उमा से मिलकर पाश्चाताप किया और फूट-फूटकर रोए। इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके परिवार से सोनम से रिश्ता तोड़ लिया है। सोनम को फांसी मिलनी चाहिए।

बयान

क्या बोले गोविंद?

सोनम के भाई गोविंद ने कहा, "अभी तक मिले सबूतों के अनुसार मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि यह हत्या उसी (सोनम) ने की है। इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाह से जुड़े हैं। मैंने राजा के परिवार से माफी मांगी है, लेकिन मैं इसका हकदार नहीं हूं। इस परिवार ने एक बेटा खोया है। आज से मैं इस परिवार का बेटा हूं, हमने सोनम रघुवंशी से अपना रिश्ता तोड़ दिया है। सोनम के खिलाफ कार्रवाई हम करेंगे।"

मांग

सोनम को मिले फांसी की सजा- गोविंद

गोविंद ने कहा कि सोनम दोषी है तो उसे सीधे फांसी पर चढ़ा दिया जाना चाहिए क्योंकि जिस तरह से उसने काम किया है और योजना बनाई है, वह आज मीडिया के जरिए पता चल रहा है। गोविंद ने बताया कि जो तस्वीरें राज और सोनम की सामने आ रही हैं, वह ऑफिस की है, जिसमें अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि सोनम पिछले 3 सालों से राज को राखी बांध रही थी।

ट्विटर पोस्ट

राजा रघुवंशी की मौत पर सोनम के भाई ने बयान दिया

ट्विटर पोस्ट

फांसी की मांग

ट्विटर पोस्ट

राजा रघुवंशी की मां के गले लगकर रोया गोविंद