बिहार कैडर का यह IAS अधिकारी होगा गृृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव
पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है। इसके साथ-साथ उन्हें मोदी सरकार की आठों कैबिनेट कमेटियों में शामिल किया है। अब सबकी निगाहें उनके कामकाज पर टिकी हैं। उनके कामकाज में सबसे जरूरी भूमिका निभाएगी उनकी टीम। शुक्रवार को IAS अधिकारी साकेत कुमार को उनके निजी सचिव के तौर पर तैनात किया गया है। जाहिर है कुमार ही सरकारी कामों में अमित शाह के सबसे बड़े मददगार होंगे।
पूर्व मंत्री मनोज सिन्हा के सचिव रह चुके हैं कुमार
बिहार कैडर के साकेत कुमार 2009 बैच के IAS अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति जुलाई 2023 तक की गई है। बता दें, कुमार के पास कई मंत्रालयों में काम करने का अनुभव है। वो पिछली सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री रहे मनोज सिन्हा के सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं। पूर्व टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा को 2019 लोकसभा चुनावों में गाजीपुर से हार का सामना करना था। इस बार उन्हें मंत्रीपरिषद में शामिल नहीं किया गया है।
स्मृति ईरानी के निजी सचिव होंगे 2002 बैच के अधिकारी
अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर संसद पहुंची स्मृति ईरानी को इस बार महिला और बाल विकास मंत्री बनाया गया है। 2002 बैच के IAS अधिकारी एम इमकोंगला जमीर को उनकी निजी सचिव तैनात किया गया है। जमीर 2015 से ईरानी के निजी सचिव का काम देख रहे हैं। किसी IAS अधिकारी की निजी सचिव के तौर पर पांच सालों के लिए नियुक्ति होती है इसलिए जमीर अगले साल जुलाई तक ईरानी के निजी सचिव रहेंगे।
दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा
एक दूसरे मामले में दिल्ली पुलिस ने अमित शाह की सुरक्षा बढ़ा दी है। गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली दिल्ली पुलिस ने शाह के 11, अकबर रोड निवास के बाहर SWAT टीम समेत 50 सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया है। बता दें, जल्द ही अमित शाह का निवास स्थान बदलने वाला है। उन्हें दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी का सरकारी निवास दिया गया है। अगले कुछ दिनों में अमित शाह इस निवास में शिफ्ट कर लेंगे।
सरकार की आठों कैबिनेट कमेटी में शाह शामिल
गृह मंत्री अमित शाह पर प्रधानमंत्री मोदी का भरोसा एक बार फिर दिखा है। नई सरकार ने आठ कैबिनेट कमेटियों को दोबारा गठित किया है। इन आठों कमेटियों में अमित शाह को जगह मिली है। इसका मतलब साफ है कि पार्टी पर पकड़ के साथ-साथ अब सरकार के हर फैसले में अमित शाह की छाप रहेगी। इन आठ में छह कमेटियों का नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छह कमेटियों में जगह दी गई है।
गुजरात सरकार में शाह के पास थे 10 मंत्रालय
साल 2002 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तब अमित शाह को 10 पोर्टफोलियो दिए गए थे। उस समय शाह के पास गृह, कानून और न्याय, जेल, सीमा सुरक्षा और आवास आदि मंत्रालयों का प्रभार था।