
मीशो और फ्लिपकार्ट बेच रहे थे लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट, विवाद के बाद हटाया
क्या है खबर?
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट बेचना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो और फ्लिपकार्ट को भारी पड़ गया।
दोनों कंपनियों के प्लेटफॉर्म पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर छपी टी-शर्ट बिक रही थी, जिसकी कीमत 168 रुपये से 211 रुपये के बीच थी।
फिल्म निर्माता-पत्रकार अलीशान जाफरी ने मामले को उठाते हुए इसे "भारत के नवीनतम ऑनलाइन कट्टरपंथ" का उदाहरण बताया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कंपनियों की आलोचना शुरू हो गई।
इसके बाद इसे बिक्री से हटाया गया।
आलोचना
मीशो ने सफाई दी
टी-शर्ट पर न केवल लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर छपी है, बल्कि किसी-किसी में "गैंगस्टर" और "रीयल हीरो" भी लिखा हुआ है। कुछ टी-शर्ट पर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई की भी तस्वीर है।
आलोचना के बाद मीशो-फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म से विवादास्पद टी-शर्ट को हटा दिया।
मीशों के प्रवक्ता ने कहा, "हमने उत्पादों को निष्क्रिय करने के लिए तत्काल कार्रवाई की है। मीशो अपने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय शॉपिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर लोगों ने साझा किया
लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टीशर्ट बेचने पर फ्लिपकार्ट और मीशो विवादों के घेरे में।
— Tarkwaad (@tarkwaad) November 5, 2024
ग्राहक दोनों ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से नाराज़।
ग्राहकों ने स्क्रीन शॉट वायरल किए।
166 से 177 रुपए की बिक रही टी शर्ट।
विवाद के बाद वेबसाइट्स से टी शर्ट हटाई गई।#lawrencebishnoigang #Meesho pic.twitter.com/t9GOerS87J