दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर गाड़ियों में सवार छात्रों ने मचाया हुड़दंग, आतिशबाजी और स्टंट किए; देखें वीडियो
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मेरठ में छात्रों के समूह ने दिल्ली से देहरादून जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर हुड़दंग मचाया, जिसका वीडियो सोशल पर सामना आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि कॉलेज की ड्रेस पहने छात्र गाड़ियों में सवार हैं और खिड़कियों से बाहर लटककर स्टंट कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राजमार्ग को जाम कर आतिशबाजी की और डांस किया।
छात्रों के इस हुड़दंग के दौरान लोग दहशत में रहे।
वायरल
मोदीपुरम के स्कूल के हैं छात्र
दैनिक भास्कर के मुताबिक, सभी छात्र मेरठ में मोदीपुरम के एक बड़े स्कूल के बताए जा रहे हैं। रविवार को फेयरवेल पार्टी के बाद छात्र कार में सवार होकर राजमार्ग पर निकले थे।
इस दौरान छात्रों की कार ने ओवरस्पीडिंग की और कई वाहनों को ओवरटेक किया। सभी गाड़ियों पर मेरठ का नंबर है। सभी करीब 30 मिनट तक हुड़दंग मचाते रहे।
वीडियो सामने आने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और छात्रों की पहचान कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
हुड़दंग का वीडियो
फेयरवेल पार्टी के नाम पर हुड़दंग –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 7, 2024
नजारा दिल्ली–देहरादून हाइवे पर मेरठ का है। DMA स्कूल के लड़कों ने हाइवे पर स्टंटबाजी और आतिशबाजी की।#Meerut #Up pic.twitter.com/WU4eqmhMYd