मथुरा: मां का शव 9 घंटे चिता पर रखा रहा, संपत्ति के लिए झगड़ती रहीं बेटियां
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मानवता और रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उनकी 3 बेटियां संपत्ति को लेकर झगड़ती रहीं।
घटना गोविंद नगर इलाके में बिरला मंदिर के पास मौजूद मसानी श्मशान घाट की है। यहां तीनों बेटियों के झगड़े के कारण महिला का शव करीब 9 घंटे तक चिता पर रखा रहा।
बाद में जब स्टांप पेपर मंगवाकर संपत्ति बांटी गई, तब जाकर अंतिम संस्कार हुआ।
दुखद
क्या है पूरा मामला?
85 वर्षीय पुष्पा 4 बीघा खेत की मालकिन हैं। उनकी 3 बेटियां हैं, जिनमें मिथिलेश, सुनीता और शशि हैं। पुष्पा का कोई पुत्र नहीं है।
बुजुर्ग महिला काफी समय से मिथिलेश के पास रह रही थी। आरोप है कि मिथिलेश ने करीब डेढ़ बीघा जमीन मां से कहकर अपने नाम करवा ली थी।
इसी बीच पुष्पा की मौत हो गई तो मिथिलेश उनके अंतिम संस्कार के लिए शव घाट ले गईं। खबर पाकर सुनीता और शशि भी वहां पहुंच गईं।
ड्रामा
पंडित और रिश्तेदार भी लौटे
सुनीता और शशि ने श्मशान घाट पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने मिथिलेश से बाकी की जमीन उनके नाम करने को कहा। मिथिलेश के ना कहने पर तीनों झगड़ने लगीं।
इस दौरान काफी देर हो गई। अंतिम संस्कार करने आए पंडित और रिश्तेदार भी लौटने लगे। पुलिस को मौके पर बुलाया गया, लेकिन वे भी तीनों को समझाने में विफल रहे।
बाद में स्टांप पेपर मंगवाकर जमीन का बंटवारा किया गया, तब महिला का अंतिम संस्कार हुआ।
ट्विटर पोस्ट
मौके का वीडियो
यूपी : मथुरा की पुष्पा देवी की 3 बेटियां थीं. आखिरी दिनों में वह बेटियों के यहां गुजार रहीं थीं.
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 15, 2024
अब जब उनका निधन हुआ तो तीनों बेटियों ने हद कर दी.
7 घंटे लाश रखी रही लेकिन जब तक 4 बीघे जमीन तीनों में नहीं बंटी तब तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ.
धिक्कार है ऐसी संतानों पर. pic.twitter.com/TGgOPocoZk