मुंबई: अंधेरी पूर्व के इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में लगी आग, एक कर्मचारी की मौत
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अंधेरी पूर्व इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के स्टोर में सोमवार सुबह आग लग गई। इसमें झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। ब्रह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) कार्यालय ने बताया कि आग साकी नाका मेट्रो स्टेशन के करीब स्थित दुकान में लगी थी। हादसे में घायल 22 वर्षीय राकेश गुप्ता को राजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। राकेश गुप्ता इस स्टोर में कार्यरत थे।
स्टोर में फंसे थे 2 से 3 लोग
जागरण के मुताबिक, राजश्री इलेक्ट्रॉनिक एंड कंपनी में तड़के आग लगने के बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। हादसे के समय स्टोर में 2 से 3 लोग फंसे थे। आग दुकान के बड़े हिस्से में फैल गई थी। दमकल ने लोगों को बचाने के लिए बुलडोजर का उपयोग किया और दीवार तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। बाद में राकेश गुप्ता का शव बरामद किया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।