उत्तर प्रदेश: कानपुर के बासमंडी में भीषण आग से 500 दुकानें जलकर खाक
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में कानपुर के बासमंडी इलाके में शुक्रवार तड़के 3ः00 बजे भीषण आग लगने से 500 से अधिक कपड़ों और होजरी की दुकानें जलकर खाक हो गई।
आग इलाके के एआर टावर में लगी और धीरे-धीरे पूरे परिसर में फैल गई। आग ने मसूद टावर-1, 2 और हमराज कॉम्पलेक्स को भी चपेट में ले लिया।
आग बुझाने के लिए 20 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है।
हादसा
आसपास के जिलों से भी मंगवाई गई दमकल की गाड़ियां
उत्तर प्रदेश अग्निशमन दल के उप निदेशक अजय कुमार ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। सेना के वाहनों के साथ लखनऊ से हाइड्रोलिक फायर टेंडर लिए जा रहे हैं और आस-पास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई हैं।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना पर ट्वीट किया कि कपड़ा व्यापारी पहले से ही नोटबंदी, GST छापे और मंदी झेल रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मुआवजे की घोषणा करने का अनुरोध किया।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में भीषण आग बुझाने का प्रयास करते दमकलकर्मी
VIDEO | At least 500 shops gutted in a massive fire that broke out at AR Tower in Kanpur's Basmandi area in the early hours of Friday. More than two dozen fire tenders are on the spot, trying to douse the fire. pic.twitter.com/bHfQEeFaHP
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2023