Page Loader
कर्नाटक: बेंगलुरू के कार गैराज में लगी भीषण आग, कई कीमती गाड़ियां जलकर खाक
कर्नाटक के बेंगलुरू में कार गैराज में लगी भीषण आग से कई कीमती गाड़ियां जलकर खाक (तस्वीर: unsplash)

कर्नाटक: बेंगलुरू के कार गैराज में लगी भीषण आग, कई कीमती गाड़ियां जलकर खाक

लेखन गजेंद्र
Feb 16, 2023
02:18 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के कस्तूरी नगर में एक कार गैराज में भीषण आग लगने से कई कीमती गाड़ियां जलकर खाक हो गई, जबकि एक व्यक्ति झुलस गया। झुलसा व्यक्ति गैराज का कर्मचारी बताया जा रहा है जो घटना के समय वहां मौजूद था। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आग

काफी व्यस्त क्षेत्र में है गैराज

कार गैराज कस्तूरी नगर के CMR कॉलेज के पास स्थित है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आग की भयावता को देखा जा सकता है। घटना के बाद कुछ यूजर्स ने लिखा है कि कार गैराज काफी व्यस्त और छोटी जगह पर है। यहां हमेशा रास्ते पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं। इसी वजह से कार खड़ी अन्य गाड़ियों में फैलती चली गई। पुलिस का कहना है कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

ट्विटर पोस्ट

बेंगलुरू के कार गैराज में लगी भीषण आग का वीडियो वायरल