
शहीद कर्नल के बेटे ने सेना की वर्दी पहन दी पिता को अंतिम सलामी, देखें वीडियो
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों में शामिल कर्नल मनप्रीत सिंह (41) को उनके बेटे ने आज अंतिम विदाई दी।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शहीद कर्नल के 6 वर्षीय बेटे को सेना की वर्दी पहने हुए देखा जा सकता है। वो हल्की मुस्कान के साथ सलामी दे रहा है। उसके साथ उसकी छोटी बहन भी खड़ी है।
दोनों बच्चे इस दुख से अनजान दिख रहे हैं।
सलामी
शहीद कर्नल के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहीद कर्नल का शव शुक्रवार को पंजाब के मोहाली स्थित उनके घर पहुंचा, जहां उनके पैतृक गांव मुल्लापुर गरीबदास में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान शहीद कर्नल मनप्रीत की पत्नी, मां और बहन गमगीन दिखे। मां रोते-रोते बेहोश हो गईं। उनको सम्मान देने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और अन्य राजनेता पहुंचे।
इस दौरान सैकड़ों लोगों का हुजूम शहीद कर्नल के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा।
ट्विटर पोस्ट
शहीद पिता को अंतिम सलामी देता उनका बेटा
#WATCH कर्नल मनप्रीत सिंह के बेटे ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को सलामी दी। कर्नल मनप्रीत सिंह 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त हो गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2023
कर्नल मनप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार पंजाब के मोहाली के मुल्लांपुर… pic.twitter.com/ixgQdKi6fJ