Page Loader
शहीद की मां बेटे के लिए बिलख रहीं, मंत्री चेक देकर फोटो खिंचा रहे; देखें वीडियो 
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के यहां पहुंच रहे नेता और परिजन

शहीद की मां बेटे के लिए बिलख रहीं, मंत्री चेक देकर फोटो खिंचा रहे; देखें वीडियो 

लेखन गजेंद्र
Nov 24, 2023
05:21 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता के निधन के बाद उनके आगरा स्थित घर पर परिजनों और नेताओं का जमावड़ा है। शुक्रवार को उनके आवास पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ढांढस बंधाने पहुंचे। इसका वीडियो वायरल है। इसमें मंत्री अन्य नेताओं के साथ शुभम की मां को चेक पकड़ाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन वो बेटे को वापस बुलाने की कह रही हैं।

दुखद

मेरी दुनिया खत्म हो गई- शुभम की मां

शुभम की मां वीडियो में रोते हुए बोल रही हैं, "मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ। मेरे प्यारे बेटे को बुला दो भाई। मेरी दुनिया खत्म हो गई। मेरा सब कुछ चला गया।" इस दौरान मंत्री और उनके समर्थक 50 लाख रुपये का चेक लेकर वहीं खड़े रहे। उन्होंने चेक को परिजनों को सौंप दिया। शुभम के पिता बसंत गुप्ता ने बताया कि वह 2 दिन बाद छुट्टी पर घर आने वाला था। इस साल उसकी शादी की तैयारी करनी थी।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में शुभम की मां बेसुध रो रही हैं