छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में 3 जवान शहीद, 14 घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों पर नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में 3 जवानों की शहादत हो गई है, जबकि 14 जवानों के गंभीर रूप से घायल होने सूचना है। नक्सली हमले में घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से कई जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बता दें, 2021 में भी यहां एक बड़े नक्सली हमले में 23 जवानों की शहादत हो गई थी।
गश्त पर निकले सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने किया चौतरफा हमला
बस्तर पुलिस के अनुसार, मंगलवार को बीजापुर-सुकमा सीमा के पास टेकुलगुडम गांव के पास पुलिस ने नया कैंप बनाया था। इसके बाद सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान दोपहर में अचानक नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को घेरकर चौतरफा हमला कर दिया। इसके बाद कई घंटे तक चली मुठभेड़ में कई जवान घायल हो गए, जिनमें से 3 ने दम तोड़ दिया। घायल जवानों को इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया है।
नक्सलियों के तलाश के लिए चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
इंडिया टुडे के अनुसार, मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों पर जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गश्त से दौरान हमला हुआ और फिर जवानों ने नक्सलियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच जवानों के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली जंगल की आड़ लेकर मौके से भाग गए। हालांकि, हमले की सूचना पर अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे हैं और जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है।