बेटियों के लिए कितना सुरक्षित देश? बीते दिनों नाबालिग लड़कियों के साथ रेप की कई घटनाएं
देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की खबर लिखते समय शब्द कम पड़ने लगे हैं, लेकिन अपराधों में कोई कमी नहीं आ रही है। पूरा देश हाथरस में एक दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप की घटना से गुस्से में है। इस लड़की ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ा और पुलिस ने बिना उसके परिजनों की सहमति के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उसकी चिता की राख भी ठंडी नहीं हुई और ऐसी और घटनाओं की खबरें आ गईं।
राजस्थान में दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप
एक ऐसी घटना राजस्थान से सामने आई है। यहां के बारन इलाके से पहले दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण किया गया। फिर उन्हें कोटा और जयपुर ले जाकर उनके साथ तीन दिनों तक गैंगरेप किया गया। पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़कियों ने अपने बयान में गैंपरेप के आरोपों से इनकार किया है। वहीं मीडिया के सामने दिए बयान में लड़कियों ने आरोपियों पर जबरदस्ती नशीला पदार्थ देने और गैंगरेप करने का आरोप लगाया है।
पांच आरोपियों में से दो नाबालिग
13 और 15 साल की इन लड़कियों के पिता ने पुलिस को बताया कि दो नाबालिग आरोपी 18 सितंबर को उनकी बेटियों को बहला-फुसलाकर कोटा और जयपुर ले गए। जहां उन्होंने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उनका गैंगरेप किया।
परिवार का आरोप- शिकायत करने पर मिली जान से मारने की धमकी
नाबालिग लड़कियों के परिवार का आरोप है कि उन्हें आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज न कराने को कहा गया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जब लड़कियों के पिता ने इस संबंध में शिकायत दी तो पुलिस पीड़िताओं को ही थाने लगे गई। जब लड़कियों ने पुलिस के सामने आपबीती सुनाई तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। परिवार का आरोप है कि पुलिस के सामने उन्हें धमकी दी गई।
बुलंदशहर में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप
बुलंदशहर पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके पड़ोसी ने रेप किया। SSP संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि लड़की के पिता ने इस संबंध में शिकायत दी है कि उनके पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने उनकी बेटी के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। कुमार ने बताया कि पीड़िता का इलाज चल रहा है और आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं।
खरगौन में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप
तीसरी घटना मध्य प्रदेश के खरगौन इलाके की है। यहां एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण किया गया और बाद में तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता के भाई ने बताया कि तीनों आरोपी मंगलवार रात को उनके घर आए और पानी मांगा। किसी बात को उसके और आरोपियों के बीच झगड़ा हो गई। उसके बाद आरोपी उसकी बहन को जबरदस्ती खेतों में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया।
अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज की। अभी तक तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बीते साल हर रोज हुआ 87 महिलाओं का रेप
ये पिछले कुछ घंटों में हुई रेप की वो घटनाएं हैं, जो मीडिया तक पहुंच पाई है। बहुत-सी ऐसी घटनाएं भी हैं, जो मीडिया में अपनी जगह नहीं बना पाई है। यह हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि बीते साल हर रोज 87 महिलाओं का रेप हुआ था। हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 2019 में देशभर में रेप के 32,033 मामले दर्ज किए गए थे।