Page Loader
दिल्ली: अनाज मंडी स्थित एक इमारत में लगी भीषण आग, 43 लोगों की मौत

दिल्ली: अनाज मंडी स्थित एक इमारत में लगी भीषण आग, 43 लोगों की मौत

Dec 08, 2019
10:36 am

क्या है खबर?

दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी की एक इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना में 43 लोगों के मरने की खबर है जबकि दर्जनों घायल हुए हैं। घायलों का इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया, हिंदू राव और लोकनायक अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां हैं और करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग कैसे लगी, इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

घटनाक्रम

सुबह 05:22 बजे फायर डिपार्टमेंट को मिली आग लगने की सूचना

रविवार सुबह करीब 05:22 बजे फायर डिपार्टमेंट को रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी की चार मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। बचावकर्मियों ने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जिनमें से कई की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने अपनी तरफ से घटना में 43 लोगों के मरने की बात कही है।

ट्विटर पोस्ट

अभी तक 43 लोगों के मरने की खबर

बचाव कार्य

आग पर पाया गया काबू, 50 लोगों को बचाया गया

वहीं फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ सुनील चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए आग पर काबू पा लेने की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि अब तक 50 लोगों को बचाया जा चुका है जिनमें से ज्यादातर धुएं से प्रभावित हुए हैं। बचाव कार्य अभी भी जारी हैं। इस बीच इमारत की खिड़कियों से काला धुआं निकलता हुआ देखा जा सकता है, जिससे जाहिर हो रहा है कि अंदर भीषण आग लगी थी।

प्रतिक्रिया

गृह मंत्री ने जताया घटना पर दुख

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा है, 'दिल्ली के अग्निकांड में कीमती जानों का दुखद नुकसान। घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।' गृह मंत्री शाह ने अपनी ट्वीट में आगे कहा कि उन्होंने मामले से संबंधित अधिकारियों को तत्काल हरसंभव मदद प्रदान करने का निर्देश दिया है।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

बयान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जताया घटना पर दुख

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी घटना को बेहद दुखद बताया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'बेहद दुखद घटना। बचाव कार्य जारी हैं। फायरकर्मी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।'

ट्विटर पोस्ट

राहुल गाँधी ने भी जताया दुख