मणिपुर: इंफाल में महिला की स्कूल के बाहर गोली मारकर हत्या
मणिपुर में 2 महीने से जारी जातीय हिंसा के बीच गुरुवार को पश्चिम इंफाल जिले में एक महिला की स्कूल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर महिला को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में एक दिन पहले ही स्कूल खोले गए हैं और ऐसे में इस तरह की घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
एक दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने रोका था 2 समूहों के बीच टकराव
यह घटना एक दिन पहले कांगपोकपी जिले में 2 सशस्त्र समूहों के बीच टकराव को सुरक्षा बलों द्वारा विफल करने के बाद हुई। घटना के दौरान पुलिस शस्त्रागार से हथियार लूटने के प्रयास को असफल किया गया था। टकराव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हुए थे। इनमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हिंसा को देखते हुए सरकार ने राज्य में 10 जुलाई तक इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।