Page Loader
मणिपुर में CRPF के वाहन पर हमला, छात्रों ने किया पथराव
मणिपुर में CRPF के वाहन पर छात्रों ने पथराव किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मणिपुर में CRPF के वाहन पर हमला, छात्रों ने किया पथराव

लेखन गजेंद्र
Sep 09, 2024
02:45 pm

क्या है खबर?

जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर में अब भी स्थिति शांत नहीं है। यहां कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हिंसा और उपद्रव जारी है। समाचार एजेंसी PTI ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें ऑल मणिपुर स्टूडेंट यूनियन (AMSU) के छात्र केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) के वाहन पर पथराव करते दिख रहे हैं। यह घटना इंफाल की बताई जा रही है। नीली पोशाक पहने छात्रों के हमले से CRPF को अपना वाहन लौटाना पड़ा।

पथराव

CRPF शिविर को भी बनाया गया निशाना

इससे पहले रविवार को कांगपोकपी के पहाड़ी इलाकों में CRPF अपना शिविर लगाने जा रही थी, तभी कुकी उग्रवादियों ने उस पर हमला कर दिया था। बता दें, दोनों समुदाय में तनाव के बीच असम राइफल्स की 2 यूनिट को यहां से हटाया गया है, जबकि उनकी जगह CRPF तैनात की गई है। इससे मैतेई समुदाय जहां खुश है, वहीं कुकी समुदाय इसका विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि CRPF की 5 कंपनियां इंफाल आ चुकी हैं।

ट्विटर पोस्ट

CRPF वाहन पर पथराव