मणिपुर: महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 14 आरोपियों की पहचान हुई, दबिश शुरू
मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने 14 और आरोपियों की पहचान की है। उनकी गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापा मारा जा रहा है। पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पीड़ित महिलाओं में से एक कारगिल युद्ध लड़ चुके पूर्व सैनिक की पत्नी है।
क्या है मामला?
मणिपुर में 3 मई को जातीय हिंसा शुरू होने के एक दिन बाद 4 मई को कांगपोकपी जिले में 2 आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और उनका यौन उत्पीड़न किया गया। पीड़ित महिलाओं ने मामले की शिकायत 2 हफ्ते बाद पुलिस में की थी। इसके बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में विरोध शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।