Page Loader
असम: कछार के अस्पताल में संक्रमण का इलाज कराने पहुंचा युवक, डॉक्टर ने जनानांग निकाला
असम के अस्पताल में संक्रमण का इलाज कराने पहुंचे मरीज का जनानांग निकाला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

असम: कछार के अस्पताल में संक्रमण का इलाज कराने पहुंचा युवक, डॉक्टर ने जनानांग निकाला

लेखन गजेंद्र
Jul 04, 2025
04:51 pm

क्या है खबर?

असम के कछार जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 28 वर्षीय युवक संक्रमण का इलाज कराने के लिए अस्पताल गया था, जहां डॉक्टरों ने उसका जनानांग ही निकाल दिया। पीड़ित मरीज मणिपुर के जिरीबाम जिले का अतीकुर रहमान है। वह सिलचर के एक निजी अस्पताल में प्राइवेट पार्ट में संक्रमण का इलाज कराने के लिए आया था। मरीज रहमान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी डॉक्टर फरार बताया जा रहा है।

घटना

डॉक्टर बिना बताए ऑपरेशन थियेटर में ले गए

पीड़ित रहमान ने बताया कि वह 19 जून को जननांगों में संक्रमण के बाद आरई अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ऐडन सिन्हा ने उसे बायोप्सी जांच कराने की सलाह दी। रहमान ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बिना उसकी अनुमति के उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और उसका जनानांग ही निकाल दिया गया। सर्जरी के बाद जब वह होश में आया तो उसने पट्टी देखी और डॉक्टरों से जवाब मांगा, लेकिन किसी ने कोई उत्तर नहीं दिया।

जांच

पीड़ित बोला- मेरी जिंदगी खत्म हो गई

पीड़ित रहमान ने बताया कि वह अब असहाय है और और उसे नहीं पता कि क्या करना है। उसने कहा, "मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। मैंने कई बार डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरी कॉल का जवाब नहीं दिया। मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। सर्जरी के कारण मुझे परेशानी हो रही है।" मरीज ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से हस्तक्षेप करने और मामले में जवाबदेही सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।