LOADING...
मणिपुर में असम राइफल्स के वाहन से कुचलकर व्यक्ति की मौत, लोगों को प्रदर्शन
मणिपुर में असम राइफल्स के वाहन से कुचलकर व्यक्ति की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मणिपुर में असम राइफल्स के वाहन से कुचलकर व्यक्ति की मौत, लोगों को प्रदर्शन

लेखन गजेंद्र
Apr 09, 2024
11:55 am

क्या है खबर?

मणिपुर में सोमवार को असम राइफल्स के वाहन से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इंफाल पुलिस ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 16वीं असम राइफल्स के हेंगबंग एआर पोस्ट वाहन ने सोमवार को सुबह 8:30 बजे व्यक्ति को टक्कर मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तिंगसोंग सेंटर गांव के 21 वर्षीय महाइंगम होराम के रूप में हुई है।

हादसा

लोगों ने पुलिस थाने का घेराव किया

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हादसा पुलिस स्टेशन और जिला सेनापति के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग- 2 के किनारे सेनापति जिला परिषद के पास हुआ। घटना के बाद सुरक्षाबल का वाहन माओ की ओर भाग गया। असम राइफल्स के वाहन से हादसे की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग पुलिस थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस का कहना है कि लोगों को शांत करा दिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

जांच

एक दिन पहले ही पिता बने थे होराम

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले होराम एक दिन पहले ही पिता बने थे। उनके घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सेनापति पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के कारण वाहन चालक को पुलिस नाका पर हिरासत में लिया गया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि मणिपुर में पिछले साल हिंसा शुरू होने के बाद से असम राइफल्स को लेकर लोगों में रोष और गुस्सा है।