मणिपुर: इंफाल में घर से बाइक पर निकले 2 किशोर हुए लापता, इलाके में तनाव
मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच मंगलवार को खबर आई कि इंफाल पश्चिम जिले से 2 किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, लापता किशोरों की उम्र 16 और 19 साल है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि 5 नवंबर को सुबह 9ः00 बजे दोनों सेकमाई की ओर गए थे। दोनों जब दोपहर तक नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
कुकी के सशस्त्र बदमाशों पर अपहरण का शक
रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार ने स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवार को शक है कि दोनों का अपहरण हुआ है, जिसमें कुकी के हथियारबंद बदमाशों का हाथ है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द किशोरों को ढूंढा जाए। बच्चों की तलाश के लिए परिजनों ने राजभवन में मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके और मणिपुर रॉयल पैलेस में मणिपुर के राजा और राज्यसभा सांसद लीशेम्बा सनाजाओबा से भी मुलाकात की।
सड़कों पर प्रदर्शन, टायर जलाए गए
किशोरों को जल्द ढूंढने के लिए इंफाल शहर के 3 प्रमुख स्कूलों के छात्रों ने एक रैली निकाली और कीसंपत जंक्शन पर विरोध-प्रदर्शन किया। लमशांग में भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध स्वरूप टायर जलाए और सड़कों के बीच में पत्थर रख दिए। किशोरों का पता लगाने के लिए संयुक्त कार्रवाई समिति (JAC) का गठन किया गया है और पुलिस के साथ सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी
मणिपुर में बहुसंख्यक मैतेई और आदिवासी कुकी समुदायों के बीच 3 मई से हिंसा जारी है। इसमें कम से कम 185 से अधिक लोग मारे गए हैं और 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। सरकार हिंसा रोकने में नाकाम रही है।