मणिपुर वीडियो: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह बोले- दोषियों को मौत की सजा दिलाऊंगा
मणिपुर में 2 महिलाओं को नग्न घुमाने और उनके यौन उत्पीड़न के मामले में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का बयान आया है। उन्होंने दोषियों को मौत की सजा दिलाने का प्रयास करने की बात कही है। उन्होंने ANI से कहा, "मुझे वीडियो देखकर बहुत बुरा लगा। यह मानवता के खिलाफ है, ऐसा काम कोई इंसान नहीं कर सकता। मैंने तुरंत पुलिस को ऑपरेशन चलाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए कहा है। दोषियों को मौत की सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।"
क्या है मामला?
मणिपुर में 3 मई से शुरू हुई जातीय हिंसा के बीच 2 महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है। महिलाओं ने घटना के 15 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अभी तक मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था, लेकिन बताया जा रहा है वीडियो सामने आने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर नाराजगी जताई है।